केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल का फीता काटकर किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। वर्षो से बन्द पड़ा हुए सन्धावली पूल का आज रविवार को एक ओर साइड से नवनिर्माण पुल का केंद्रीय व सांसद डॉ संजीव बालियान व राज्यमन्त्री व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर किया आवागमन का शुभारंभ, पण्डितो के द्वारा मंत्रोचारण व रीतिरिवाजों से पूजा अर्चना करके व मंत्रियों को तिलक करके किया गया  शिलापट्ट का अनावरण, वही सबसे पहले पुल पर दोनो मंत्रियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुल का किया गया। शुभारंभ, केंद्रीय मन्त्री संजीव बालियान ने कहा कि मेरे सांसद काल का सबसे कठिन कार्य रहा है। इस अधूरे पड़े पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने का इस पुल का निर्माण कराने के लिए हर हफ्ते पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी 50 चिट्ठी लिखी होगी मगर पुल का निर्माण नही हो सका ये जनता की जीत है। और मेरे ऊपर मुजफ्फरनगर की जनता का विश्वास है। जो मुझे जिताकर दुबारा संसद में भेजा जिससे इस अधूरे पड़े पूल का निर्माण कार्य पुरा हो सका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गडकरी  का इस पूल को बनवाने में बड़ा सहयोग रहा है। ओर आज जनता के बीच मे जनता की तरफ से पुल को रामसेतु सन्धावली पूल के नाम की घोषणा करते है। और जल्द ही इसका नाम कागजो में पास कराएंगे इस कार्यक्रम में केंद्रीयमंत्री डॉ. संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, महामंत्री हरीश अहलावत, ग्राम प्रधान सन्धावली कीर्तन सिंह, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, जिला पंचायत सदस्य बब्बू राठी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व महामंत्री राजीव गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार विकास बालियान, आदि सेकड़ो की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Popular posts
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
इन 12 वजहों से भारत 2025 तक विश्व पर राज्य करेगा
खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम
Image
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image