जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत मुज़फ्फरनगर पुलिस अलर्ट

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में जनपद भर में चलाए जा रहे। ड्रग्स एवं नशे के सामाजिक विकार को मिटाने के लिये मुज़फ्फरनगर पुलिस एवं जनता द्वारा मिलकर जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की गई। जिसके चलते जनपदवासी अग्रलिखित अवैध कार्य की सूचना तत्काल हमें 9690112112 अथवा 112 पर देंI


1-अगर आपके आस पास कहीं भी, कोई भी ड्रग्स नशे का सामान बेच रहा हो I
2- यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर/खुले में हाईवे पर चलती कारमोटर साईकिल रोककर या बैठकर शराब का सेवन करता हो I
  सूचना देने पर आपकी पहचान पूर्णतय गोपनीय रखी जाएगी। और आपसे कोई पूछताछ बिल्कुल नही की जाएगी। मिलकर ही हम इस बीमारी को जड़ से मिटा सकते हैं। इस नंबर और सूचना को अधिक से अधिक साझा करें।



Popular posts
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल का फीता काटकर किया शुभारंभ
Image
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image
खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम
Image