व्यापारियों को फोन पर धमकी देने वाले गैंग के गुर्गे दबोचे

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशों के अनुक्रम में व्यापारियों को रंगदारी के लिये जून माह से मिल रही फोन के जरिये धमकी के संबंध में व्यापारियों द्वारा थाना लिसाडी गेट पर दर्ज कराये गये। मुकदमों के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा वादी द्वारा दी गयी।
 जानकारी व एफआईआर में अंकित कराये गये मोबाइल नम्बरों की सर्विलांस के 
आधार पर निगरानी करते हुये कठिन परिश्रम कर अपनी टीम को लगाकर अभियुक्तों की पहचान व पते की पूर्ण जानकारी की कर मय हमराह पुलिस बल को लगाकर को मुखबिर की सूचना पर जाकिर कालोनी पुलिस चौकी के पीछे कमेला रोड से तीन शातिर अपराधियों को समय करीब 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त बुलेट मो0सा0 व घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह व रंगदारी हेतु धमकी देने में माह जून व को इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन व एक सिम बरामद किया गया है व एक अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।   
अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण, 
(1) 01 अदद 32 बोर पिस्टल मय 05 अदद कारतूस जिन्दा अभियुक्त इमरान से बरामद।
(2) 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्त शाहवेज से बरामद (3) 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व व्यापारी से रंगदारी मांगने की धमकी में इस्तेमाल किया मोबाइल फोन व सिम अभियुक्त सुऐब से बरामद। 
(4) दिनाँक 09.11.19 व दिनांक 14.11.19 को व्यापारी पर उसकी दुकान व मकान पर की गयी फायरिंग की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गयी सफेद बुलेट मोटर साईकिल बरामद होना ।  गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता,  (1) इमरान पुत्र मकसूद निवासी रांगडों की चोपाल थाना कोतवाली मेरठ हाल निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ ।
(2) शाहवेज पुत्र शाहिद निवासी सराय बहलीम सब्जी वाली गली म0नं0 58/3 थाना कोतवाली मेरठ ।
(3) शुऐब पुत्र नवाबुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी म0नं0 274 बनी सराय थाना कोतवाली मेरठ ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास, 
(1) मु0अ0सं0 1023/19 धारा 307/506 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ । 
(2) मु0अ0सं0 1028/19 धारा 452/386/307/34 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ । (3) मु0अ0सं0 1029/19 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम शुऐब थाना लिसाडी गेट मेरठ । (4) मु0अ0सं0 1030/19 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम शाहवेज थाना लिसाडी गेट मेरठ । (5) मु0अ0सं0 1031/19 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम इमरान थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
(6) मु0अ0सं0 326/14 धारा 498ए/292/323/376ए/377/504 भादवि व 3/4 द0प्र0अधि0 बनाम इमरान महिला थाना मेरठ ।
(7) मु0अ0सं0 244/18 धारा 305/504/506/376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधि0 बनाम इमरान थाना कोतवाली मेरठ ।
(8) एनसीआर नं0 39/19 धारा 507 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका, अभियुक्त गणों द्वारा रेकी कर सीधे सज्जन दुकानदार/व्यापारी आदि की पहचान कर बहुत पुराने छोटे मोबाइल के जरिये जो मार्केट में प्रचलन से बाहर है उसमें नया सिम डालकर केवल एक बार धमकी देकर उसका इस्तेमाल नही करते थे व उसके बाद नया सिम खरीदकर पुनः वही तरीका इस्तेमाल कर रंगदारी के लिये परिवार के लोगो को मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करते थे और यदि वह उनकी बात न माने तो उनके ठिकानों पर जाकर दुस्साहसिक तरीके से दिन दहाडे फायरिंग कर घटना को अंजाम देते थे और धमकी में इस्तेमाल किये गये फोन व सिम का कहीं अन्य इस्तेमाल नही करते थे जिससे कि पुलिस उनकी पहचान न कर सकें।



Popular posts
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
इन 12 वजहों से भारत 2025 तक विश्व पर राज्य करेगा