मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान की गाड़ी नीलगाय से टकराई, मंत्री जी सुरक्षित

 मुजफ्फरनगर।  प्राप्त समाचार के अनुसार केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के काफिले की सरकारी गाड़ी इनोवा और फोर्ड एंडेवर आपस मे टकराई गाड़ी के सामने नील गाय आने से हुई भिड़ंत।
फोर्ड की एंडेवर और पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी के बीच अचानक आई नीलगाय। ड्राइवर ने लिए अचानक ब्रेक, फोर्ड एंडेवर गाड़ी में डिस्क ब्रेक होने के चलते जाम हुई गाड़ी। मगर तभी सरकारी गाड़ी इनोवा के ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने के बाद भी इनोवा ने पीछे से मारी फोर्ड एंडेवर में टक्कर। शुक्र रहा किसी को नहीं आई चोट। इनोवा गाड़ी और एंडेवर गाड़ी में हुआ नुकसान। फतेहपुर सीकरी से आगरा आ रहे थे डॉक्टर संजीव बालियान। फोर्ड एंडेवर गाड़ी में दोस्तों के साथ सवार थे।डॉक्टर संजीव बालियान
देर रात्रि लौटेंगे मुजफ्फरनगर कल करेंगे संधावली फ्लाईओवर का लोकार्पण
एक्सीडेंट की खबर से समर्थकों में देर तक रही बेचैनी। लगातार घनघनाते रहे फोन, इनोवा में पिछली सीट पर थे नवीन कुहाड़।
मंत्री के कुशल पूर्वक होने की सूचना से समर्थकों को मिली


 



Popular posts
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल का फीता काटकर किया शुभारंभ
Image
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image
खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम
Image