मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक पीड़ित ने पहुंचकर अपना मामला बताते हुए लगाई आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की गुहार जानकारी के अनुसार मामला अश्वनी पुत्र सुरेंद्र कुमार गांधी कालोनी में रेडिमेड कपड़े की दुकान करता है। उसकी दुकान से चीनू पुत्र राजू जो कि दबंग प्रवृति का व्यक्ति है। (सात हजार रुपये )के बच्चों के कपड़े यह कहकर ले गया था कि 2-4 दिन मैं पहुंचा दूंगा मगर दो चार दिन दो चार दिन करते करते कई दिन बीत गये तो प्रार्थी ने पैसे देने के लिए कहा तो चीनू ने अश्वनी को अपने घर यह कह कर बुलाया कि आ जाओ और पैसे ले जाओ जब अश्विनी और अक्षय चीनू के घर पैसे लेने पहुंचे तो उन्होंने कोई भी बात न करते हुए लाठी- डंडे और ईंट से इन पर प्रहार शुरू कर दिया। जिससे अश्वनी एवं अक्षय को काफी चोट आई मामला थाने पहुंचा पुलिस वालों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया। मगर मामूली मारपीट दिखाकर कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। जब कि प्रार्थी दोनों भाइयों के सिर में आठ और बारह टांके आए हुए हैं। अपराधी छूटने के बाद फिर से पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे परिवार में खौफ का माहौल बना हुआ है। एवं पीड़ित परिवार अपने बच्चों के साथ (एस पी सिटी ) सतपाल अंतिल महोदय के पास बच्चों की सुरक्षा एवं इंसाफ के लिए पहुंचा। एसपी सिटी ने पीडित परिवार का पूरा मामला सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।