*बागपत*
*खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम*
*शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर किया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक बागपत गोपेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में अपनी शानदार कार्यप्रणाली का नमूना पेश कर रहें हैं थानाप्रभारी खेकड़ा अजय कुमार शर्मा व उनकी पुलिस टीम*
*थानाप्रभारी खेकड़ा अजय कुमार शर्मा शातिर इनामी बदमाशो के लिए बन रहें काल का ग्रास पिछली मुठभेड़ों में अपराध का प्राय बने अपराधियों को भेज चुके हैं उनके अंजाम तक तो वही आमजन भी बदमाशो के मुठभेड़ में मरने व यमलोक पहुंचने पर पुलिस को दे रही दुआएं*
*थाना खेकड़ा पुलिस की लगातार गुडवर्क के चलते ओर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के चलते उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ जनों की जमकर कर रहें है प्रशंसा एवं हौसला अफ़जाई*
आज भी अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ अभियान में थानाध्यक्ष खेकड़ा अजय कुमार शर्मा, एसएसआई मुनेश पाल सिंह पवार अपनी टीम के साथ बड़ा गांव चौकी पर नहर के पास चेकिंग कर रहे थे तभी रटोल की तरफ से एक स्कूटी सवार युवक तेजी से आता दिखाई दिया इसको रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह फायरिंग करता हुआ तेजी से मेहरामपुर की तरफ भागा, जिसका थानाप्रभारी खेकड़ा द्वारा मय फोर्स के पीछा किया गया तो सैदपुर पुलिया से बसी रोड पर एक मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह उठकर फायरिंग करके खेतों की तरफ भागने लगा क्रॉस फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया घायल बदमाश ने अपना नाम कल्लू उर्फ राममेहर पुत्र सतपाल निवासी ग्राम हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली बताया अभियुक्त के कब्जे से एक स्कूटी बिना नंबर एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया अभियुक्त पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है अग्रिम कार्रवाई की जा रही