खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम

*बागपत*


*खेकड़ा थानाप्रभारी अजय शर्मा लगातार लगा रहें अपराधियों पर लग़ाम*


*शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर किया गिरफ्तार*


*पुलिस अधीक्षक बागपत गोपेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में अपनी शानदार कार्यप्रणाली का नमूना पेश कर रहें हैं थानाप्रभारी खेकड़ा अजय कुमार शर्मा व  उनकी पुलिस टीम*


*थानाप्रभारी खेकड़ा अजय कुमार शर्मा शातिर इनामी  बदमाशो के लिए बन रहें काल का ग्रास पिछली मुठभेड़ों में अपराध का प्राय बने अपराधियों को भेज चुके हैं उनके अंजाम तक तो वही आमजन भी बदमाशो के मुठभेड़ में मरने व यमलोक पहुंचने पर पुलिस को दे रही दुआएं*



*थाना खेकड़ा पुलिस की लगातार गुडवर्क के चलते ओर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के चलते  उच्चाधिकारी अपने अधीनस्थ जनों की जमकर कर रहें है प्रशंसा एवं हौसला अफ़जाई*


आज भी अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ अभियान में थानाध्यक्ष खेकड़ा अजय कुमार शर्मा, एसएसआई मुनेश पाल सिंह पवार अपनी टीम के साथ बड़ा गांव चौकी पर नहर के पास चेकिंग कर रहे थे तभी रटोल की तरफ से एक स्कूटी सवार युवक तेजी से आता दिखाई दिया इसको रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह फायरिंग करता हुआ तेजी से मेहरामपुर की तरफ भागा, जिसका थानाप्रभारी खेकड़ा द्वारा मय फोर्स के पीछा किया गया तो सैदपुर पुलिया से बसी रोड पर एक मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह उठकर फायरिंग करके खेतों की तरफ भागने लगा क्रॉस फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया घायल बदमाश ने अपना नाम कल्लू उर्फ राममेहर पुत्र सतपाल निवासी ग्राम हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली बताया अभियुक्त के कब्जे से एक स्कूटी बिना नंबर एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया अभियुक्त पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है अग्रिम कार्रवाई की जा रही 



Popular posts
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल का फीता काटकर किया शुभारंभ
Image
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
इन 12 वजहों से भारत 2025 तक विश्व पर राज्य करेगा
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image